दमिश्क,सीरिया में दिएर अल ज़ोर प्रांत के एक स्कूल में बारूदी सुरंग विस्फोट में कम से कम पांच बच्चों की मौत हो गयी।
सीरिया में मानव अधिकार देखने वाले संगठन के अनुसार विस्फोट रविवार को मायादीन शहर के तैबह गांव में लबन सीना स्कूल के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
गौरतलब है कि मायादीन शहर को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़वाए जाने के बाद शहर में विस्फोट का यह ताजा मामला है। ब्रिटेन की एक संस्था के मुताबिक सीरिया में विस्फोटक हमलों में अब तक 213 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें 27 बच्चे शामिल है।