बगदाद, इराक में पूर्वी बगदाद के एक बाजार में सोमवार को बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है और 66 अन्य घायल हैं।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बगदाद के उपनगर सद्र सिटी स्थित अल-हुवैलत बाजार में शाम को हुए बम विस्फोट में 28 नागरिकों की मौत हो गयी और 66 अन्य घायल भी हुए हैं। विस्फोट में कई दुकानें और आसपास के मकान क्षतिग्रस्त हो गये। इराकी अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच के बाद विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
गौरतलब है कि बगदाद में इस तरह के घातक बम विस्फोट कम ही होते हैं, क्योंकि इराक में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इराकी सुरक्षा बलों ने 2017 के अंत में देश भर में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का पूरी तरह खात्मा कर दिया था। आईएस के बचे खुचे आतंकवादी तब शहरी क्षेत्रों या रेगिस्तान और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में छिप गये और सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले करते रहे हैं।