बरातियों से भरी बस भिडी़ ट्रैक्टर से , एक की हुई मौत, कई घायल

कुशीनगर ,उत्तर प्रदेश में कुशीनगर कसया इलाके के हेतिमपुर में राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर आज बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान नहीं हुई है। लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। इनमें से पांच को गंभीर चोट लगी है। सीएचसी कसया के चिकित्सकों ने घायलों को लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।
पुलिस ने यहां कहा कि महराजगंज जिले के निचलौल शहर से बिहार के सीतामढ़ी बारात गई थी। सुबह लगभग आठ बजे लौटते समय हेतिमपुर छोटी गंडक पुल के समीप सामने से गलत लेन में आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली से बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर काफी तेज होने के कारण ट्राली पलट गई तो बस मार्ग के किनारे गड्ढे में जा फंसी। बस में सवार बाराती 12 वर्षीय तबिस, 25 वर्षीय नियाज, 25 वर्षीय कोनैन, 16 वर्षीय सिराज व 65 वर्षीय अमीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बस सवार कुछ अन्य यात्रियों को भी मामूली चोट आई है। स्थानीय लोगों ने घायल बारातियों को बस से बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायलों को कसया सीएचसी भेजा। दुर्घटना के कारण लगभग आधा घंटा तक हाइवे का दक्षिणी लेन जाम रहा। बस में सवार बाकी बाराती विभिन्न संसाधनों से गंतब्य को रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button