बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा

बरेली,  उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रशासनिक महकमे से जुड़ा एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र जिलाधिकारी अविनाश सिंह को ई-मेल के माध्यम से प्रेषित किया है।

वर्ष 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे के बाद प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने सरकार की कुछ नीतियों, विशेषकर यूजीसी के नए नियमों को लेकर असहमति जताते हुए यह कदम उठाया है।

कानपुर नगर निवासी अलंकार अग्निहोत्री इससे पूर्व उन्नाव, बलरामपुर और लखनऊ जैसे जिलों में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं। वे प्रशासनिक कार्यप्रणाली में अपनी स्पष्टवादिता और सख्त कार्यशैली के लिए पहचाने जाते रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, अपने इस्तीफे में उन्होंने समाज और शैक्षणिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाली नीतियों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने यूजीसी के नए नियमों को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ऐसे निर्णय शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित कर सकते हैं और इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

फिलहाल जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button