लखनऊ, राजधानी लखनऊ के जिला चिकित्सालय बलरामपुर अस्पताल में दस बिस्तरों की डायलिसिस यूनिट जल्द शुरू होगी। पिछले एक साल से बन रही यूनिट का कार्य प्रगति काफी धीमा रहा जिसके कारण अभी तक यह यूनिट शुरू नहीं हो सकी है।
डायलिसिस यूनिट पीपीपी मॉडल पर चलायी जाएगा, जिसका संचालन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में होगा। इससे पहले न्यू बिल्डिंग में चल रही यूनिट में छह बेड कार्यरत हैं, जिसमें दो खराब हैं, इससे मरीजों की वेटिंग लगातार बनी रहती है। डायलिसिस परियोजना के विशेष अधिकारी डॉ. एसएनएस यादव ने बताया कि प्रदेश के तीन जनपदों में यूनिट का संचालन शुरू हो चुका है। शीघ्र ही बलरामपुर अस्पताल में यूनिट का संचालन किया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था ने तैयारी कर ली है।