हैदराबाद, तेलंगाना के एमएमटीएस ट्रेन से एक युवती (23) बलात्कार के कथित प्रयास से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह घटना कोमपल्ली में हुई, जब महिला कोच में अकेली यात्रा कर रही महिला को उसी डिब्बे में बैठे एक युवक (25) ने निशाना बनाया। अपनी सुरक्षा के डर से वह ट्रेन से कूद गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उसे सिकंदराबाद गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीआरपी पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पीड़िता अनंतपुर जिले की रहने वाली है और मेडचल में एक निजी कंपनी में काम करती थी और एक छात्रावास में रहती थी। शनिवार शाम घटना के दौरान युवती मेडचल वापस जा रही थी। पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।