बसंत पंचमी पर संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब, 3.56 करोड़ से अधिक ने लगायी पवित्र डुबकी

प्रयागराज, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर तीर्थराज प्रयाग स्थित अविरल-निर्मल त्रिवेणी संगम में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सरकार के अनुसार इस अवसर पर 3.56 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि विद्या, विवेक और चेतना के उत्सव के इस शुभ दिन सनातन संस्कृति के दिव्य आलोक से दीप्त संगम तट पर 3.56 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया।

मुख्यमंत्री योगी ने पवित्र स्नान करने वाले समस्त पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवास हेतु पधारे साधकों एवं देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का कोटिशः अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि यह विराट जनसमागम सनातन संस्कृति की जीवंत परंपरा और जनआस्था की अपार शक्ति का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पावन स्नान पर्व को सकुशल एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में सहयोग देने वाले पूज्य अखाड़ों, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मेला प्रबंधन, स्वच्छता सेवकों, स्वयंसेवी संगठनों, नाविक बंधुओं तथा प्रदेश सरकार के सभी विभागों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।

उन्होंने प्रदेशवासियों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

 

 

Related Articles

Back to top button