बसपा अकेले दम पर लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव: मायावती

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी चुनाव में अकेले अपने दम पर सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतरेगी।
बिहार में दो चरणों में छह और 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। सुश्री मायावती ने एक्स पर लिखा “ आयोग को सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और धन व बाहुबल के प्रभाव से मुक्त हों, साथ ही पुलिस व सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से भी बचाए जाएं।उन्होंने बिहारवासियों से अपील की कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए मतदान के संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के इस उत्सव में शांति और उत्साह के साथ शामिल हों।”
उन्होने कहा “बसपा काफी समय से चुनावी तैयारियों में जुटी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के नेतृत्व में ‘सर्वजन हिताय जागरण यात्रा’ जैसे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किए गए हैं। बिहार के लोग ‘कानून द्वारा कानून का राज’ और ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ के पक्ष में मतदान कर ‘हाथी’ चुनाव चिन्ह को विजयी बनाएंगे।”





