बसपा के 6 और प्रत्याशियों की सूची जारी..

लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन के तहत अपनी पार्टी से लोकसभा चुनाव के लिये छह और प्रत्याशियों की सूची आज जारी कर दी । बसपा कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के मुताबिक, शाहजहांपुर (सु) लोकसभा सीट से अमर चन्द्र जौहर, मिश्रिख (सु) सीट से नीलू सत्यार्थी, फर्रूखाबाद सीट से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर सीट से निशा सचान, जालौन (सु) सीट से पंकज सिंह तथा हमीरपुर सीट से दिलीप कुमार सिंह चुनाव लड़ेंगे ।

Related Articles

Back to top button