बसपा छोड़ कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल, प्रजापति महासभा ने भी दिया समर्थन

BSP-SPलखनऊ,  गाजीपुर के अल्पसंख्यक समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुजम्मिल के अलावा कई नेता बहुजन समाज पार्टी  छोडकर समाजवादी पार्टी  में शामिल हो गए हैं। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज बताया कि हाजी मोहम्मद के अलावा बहराइच के प्रदीप सिंह भदौरिया और फतेहपुर के शाहनवाज खां भी बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए हैं। इनके अलावा गोंडा विकास मंच के संयोजक तथा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा के पूर्व छात्र नेता मंजूर अली भी अपने तमाम साथियों के साथ पार्टी में शामिल हो गये। सपा में शामिल होने वाले नेताओं ने विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्यों को जन.जन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।
राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पार्टी में शामिल होने वाले अन्य लोगों में संजीव शुक्ल, गौरव शुक्ल, मसूद आलम खान, आदिल अंसारी, सरफराज सिद्दीकी, इकबाल, डा0 सरफराज खान, शोएब खान,रोमी शुक्ल, जुबेर खान, मो0 साजिद अली, फैज बेग, अतीक काजी, मोहम्मद सईद, मोहिसिन अली, एवं शहजर अली हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रजापति महासभा समाजवादी पार्टी को चुनाव में पूर्ण समर्थन देगी। महासभा के प्रमुख महासचिव अशोक कुमार प्रजापति ने विधानसभा चुनाव 2017 में समस्त प्रजापति समाज के संपूर्ण समर्थन का एलान करते हुए कहा कि प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति की सुविधाएं देने का शासनादेश जारी कर समाज के व्यक्तियों को सर्वाधिक राजनीतिक भागीदारी देकर समाजवादी पार्टी ने ही उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया है।
इस मौके पर सपा के उपाध्यक्ष किरनमय नंदाए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम तथा प्रदेश सचिव अरविंद सिंह मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button