लखनऊ, यूूूूपी निकाय चुनाव के करीब -करीब सभी नतीजे आ गए हैं. 16 मे से 12 नगर निगमों मे जहां भाजपा ने जीत दर्ज की है , वहीं दो नगर निगमों मे बीएसपी का मेयर चुना गया है. दो नगर निगमों मे मेयर पद के नतीजे आने शेष हैं.
अलीगढ़ नगर निगम मे मेयर पद पर बसपा प्रत्याशी ने पहले ही बाजी मार ली है. बसपा मेयर प्रत्याशी मो.फुरकान ने 11990 वोटों से जीत दर्ज की है. इसी के साथ बसपा ने मेरठ नगर निगम मे मेयर पद पर भी जीत दर्ज कर ली है. मेरठ नगर निगम मे मेयर पद पर बसपा की सुनीता वर्मा ने जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर भाजपा की कांता कर्दम हैं. मेरठ में 90 वार्ड हैं.