लखनऊ, बसपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की । जद—एस छोड़ कर बसपा में आये दानिश अली को अमरोहा से प्रत्याशी बनाया गया है ।
अली जनता दल—सेक्यूलर में महासचिव थे । वह पिछले हफ्ते ही बसपा में शामिल हुए हैं । पार्टी की विज्ञप्ति में बताया गया कि बसपा ने हाजी फजलुर्रहमान को सहारनपनुर सीट से, मलूक नागर को बिजनौर सीट से और गिरीश चंद्र को नगीना सीट से उम्मीदवार घोषित किया है ।
हाजी मोहम्मद याकूब को मेरठ से, सतबीर नागर को गौतम बुद्ध नगर से, योगेश वर्मा को बुलंदशहर से, अजीत बालियां को अलीगढ़ से, मनोज कुमार सोनी को आगरा से, राजवीर सिंह को फतेहपुर सीकरी से और रूचि वीरा को आंवला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है ।
दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र रहे अली 1994 में राजनीति में आये थे । वह जनता दल के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये थे । अली ने कहा कि उन पर जद—एस प्रमुख एच डी देवगौडा का आशीर्वाद है और वह बसपा में इसलिए शामिल हो रहे हैं क्योंकि दोनों ही दल भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों का अनुसरण करते हैं ।