भदोही, लखनऊ में पार्टी प्रमुख मायावती की जनसभा में शिरकत के बाद बसपा कार्यकर्ताओं को लेकर मिर्जापुर लौट रहा ट्रक आज तड़के एक खड़े ट्रक से जा टकराया जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 11 महिलाओं समेत 30 अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिर्जापुर जिले के अलग-अलग इलाकों से कुल 35 बसपा कार्यकर्ता रविवार को लखनऊ जनसभा में शिरकत करने गए थे। वहां से आज लौटते वक्त सुबह साढ़े पांच बजे जिले के ऊंज थाना के सूफी नगर के पास उनकी गाड़ी एक खड़े ट्रक से जा टकरायी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मिर्जापुर जिले के लालगंज गांव के पूर्व प्रधान हौसला प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 11 महिलाओं समेत 30 अन्य लोग घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच की हालत गम्भीर बतायी जाती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।