Breaking News

 बस की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में शनिवार को रोडवेज बस की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी गोपाल कुशवाहा का पुत्र प्रकाश (20) अपने दोस्त शिवम और नरेंद्र के साथ ई रिक्शा से अपने खेत जा रहा था कि तभी मुस्करा की ओर से आ रही तेज रफ्तार राठ डिपो बस ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी।

इस हादसे में प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिवम व नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया।