छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बैतूल मार्ग पर आज सुबह बस की टक्कर से पिकअप वाहन सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग पर नरसला ग्राम के पास सुबह एक बस और पिकअप वाहन में सीधी टक्कर हो जाने से पिकअप सवार चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं बस सवार यात्री भी घायल हो गये।
दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। बस भोपाल से छिंदवाड़ा आ रही थी तथा पिकअप वाहन समीपस्थ ग्राम सांवरी जा रहा था। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।