लखनऊ, राजधानी में 25 नवम्बर से शुरू हुए लखनऊ महोत्सव में पहुंचे हजारों यात्री बस में ही महोत्सव स्थल का टिकट पाकर काफी खुश नजर आये। इन यात्रियों को महोत्सव स्थल में प्रवेश करने के लिए लाइन में लगकर टिकट नहीं लेना पड़ा। वहीं पहले दिन करीब पांच हजार यात्रियों ने इसका लाभ लिया। सिटी परिवहन के एक अधिकारी ने आज बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 70 रुपए में सिटी बस से महोत्सव स्थल जाने-आने के साथ प्रवेश टिकट योजना शुरू की थी। यह योजना पहले ही दिन सफल रही और तकरीबन पांच हजार लोगों ने इसका लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। यात्री गगन गोस्वामी, अभिनव भट्ट, वीरेंद्र दूबे, शांति मौर्या और गुड़िया वर्मा ने बताया कि बस में ही लखनऊ महोत्सव का टिकट मिलने से हम लोगों को लाइन में लगकर टिकट नहीं लेना पड़ रहा है, इसलिए हम लोग बहुत खुश हैं। अ
भिनव ने कहा कि सिटी बस की यह शानदार योजना है, जिससे यहां आने वाले सभी लोग खुश है क्योंकि अब लाइन में लगकर टिकट लेने का टेंशन खत्म हो गया है। शांति ने बताया कि महोत्सव में आनंद लेने के लिए सिटी बस की तरफ से यहां आने वाले लोगों को के लिए यह अच्छा उपहार है। उन्होंने कहा कि बस का टिकट भी अधिक नहीं है, इसलिए हम लोग सिटी बस को धन्यवाद दे रहे हैं। शहर के सात मुख्य सिटी बस स्टाप से महोत्सव स्थल तक 98 बसों की सेवा शुरू की गई है जो पहले दिन ही सफल रही है। परिवहन अधिकारी के मुताबिक, पहले दिन रात 10 बजे तक बसों का संचालन किया गया। वहीं आज से देर रात तक सिटी बसें महोत्सव स्थल से मिलेंगी।