जबलपुर, शहर के बाहरी इलाके में रविवार तड़के प्रयागराज से नागपुर जा रही बस पुल तोड़कर नाले के सूखे हिस्से में गिर गयी जिससे बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गये।
नगर पुलिस अधीक्षक कौशल सिंह ने बताया कि करोडी नाले पर से गुजर रही बस पुल तोड़कर नाले के सूखे हिस्से में गिर गई। हादसे में बस में सवार तीन लोगों को मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण बस पुल से नीचे गिर गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में मृतकों की पहचान नागपुर महाराष्ट्र के निवासी मूरत लाल (24), राहुल सेन (20) और चित्रकूट के निवासी रामू पाल (22) के रुप में हुई है। घायलों को इलाज के लिये जबलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बस प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से नागपुर (महाराष्ट्र) जा रही थी। सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।