बस, ट्रक की टक्कर में चार मौत

विल्‍लुपुरम , मदुरै जा रही एक बस के यहां एक मालवाहक ट्रक से टकरा जाने के कारण दोनों वाहनों में शुक्रवार को आग लग गई जिससे एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई।  पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब बस यू-टर्न ले रहे सीमेंट लदे ट्रक से टक्करा गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर से आग लग गई। दुर्घटना में कुल 13 लोग घायल हो गये। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने  बताया, ‘‘दोनों वाहनों का चालक, बस का एक खलासी और अरूप्पुकोट्टई निवासी मोनीशा  की जल कर मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि लग्जरी स्लीपर बस में 23 यात्री सवार थे और देर रात डेढ़ बजे के करीब जब हादसा हुआ उस समय इनमें से अधिकतर यात्री सो रहे थे।

यात्रियों में एक पुलिसकर्मी भी था जिसने बस के आपात दरवाजे से निकलने में यात्रियों की मदद की। पुलिस ने बताया कि शवों को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया और उसके रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यात्रायात बाधित रहा।

Related Articles

Back to top button