हापुड़ , हापुड़ जनपद में दिल्ली – मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग – 9 पर तेज रफ़्तार एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि बस में बैठे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड बाईपास पर एक मिनी बस सडक पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के क्रम में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में उस व्यक्ति की मौत हो गई। बस दिल्ली जा रही थी।
उन्होंने बताया कि बस में सवार करीब आधा दर्जन लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनमे एक महिला सहित 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है । पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।