बस पलटने से 13 घायल,चार की हालत गंभीर

कामारेडी , तेलंगाना के कामारेडी जिले के टेकरील में रविवार तड़के राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के पलट जाने से लगभग 13 लोग घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि टीएसआरटीसी बस में कुल 36 यात्री सवार थे। बस चालक के नियंत्रण खोने की वजह से यह दुर्घटना घटी उस समय बस हैदराबाद से महाराष्ट्र के नांदेड की ओर जा रही थी। घायलों को यहां सरकार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर उपचार के लिए हैदराबाद भेजा गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button