बस मंे यात्रा के लिये मान्यता प्राप्त पत्रकारांे को स्मार्ट कार्ड जारी करेगी उत्तर प्रदेश सरकार

Akhilesh-Yadav_71उत्तर प्रदेश सरकार राज्य सडक परिवहन निगम की बस मंे यात्रा के लिये मान्यता प्राप्त पत्रकारांे को स्मार्ट कार्ड जारी करेगी।
आध्ािकारिक सूत्रांे ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार मान्यता प्राप्त पत्रकारांे को राज्य सघ्क परिवहन निगम की बसांे मंे अनुमन्य निघ्शुल्क यात्रा को सुविध्ााजनक बनाने के लिये स्मार्ट कार्ड जारी करेगी।
इस योजना के प्रथम चरण मंे राज्य मुख्यालय एवं लखनऊ जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारांे को स्मार्ट कार्ड जारी करने के लिए कल से 17 मार्च तक एक विशेष कैम्प का आयोजन जा रहा है।
राज्य मुख्यालय के पत्रकारांे के लिए सूचना निदेशालय के आगन्तुक कक्ष (विजिटर्स रूम) तथा लखनऊ जिले के जिलास्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकारांे के लिए जिला सूचना कार्यालय, हजरतगंज मंे विशेष कैम्प आयोजित किये जायंेगे।

Related Articles

Back to top button