नयी दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बस मार्शलों को नियमित करने के मामले में मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना और उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लुका छिपी का खेल नहीं कर स्पष्ट निर्णय लेना चाहिए।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ नरेश कुमार ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि सुश्री आतिशी ने बस मार्शलों की नियुक्ति प्रदूषण योद्धाओं के तौर पर करने की बात की थी लेकिन अब वह नियुक्ति फाइल उपराज्यपाल के पास भेजने की बात कर रही हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय और उपराज्यपाल एक दूसरे पर दोषारोपण कर जिम्मेदारी से बच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर इन मार्शलों को नियमित करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया तो दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव की अगुवाई में मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल आवास का घेराव करेगी।