Breaking News

बहुचर्चित क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण के मामले के मुख्य आरोपी की संपत्ति कुर्क

बाड़मेर, राजस्थान के सीमांत बाड़मेर में बहुचर्चित क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण के मुख्य आरोपी भूरसिंह राजपुरोहित की करोड़ों की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुर्की के आदेश के बाद अब अपने कब्जे में ले लिया है।ईडी ने गत 18 मार्च को इस मामले में कुर्की के आदेश दिये थे।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोपी भूरसिंह की संपत्ति में लोरटी हाइट उण्डखा हाथीतला स्थित 9 बीघा कृषि भूमि, बाड़मेर गादान स्थित फैक्ट्री की दो बीघा जमीन, बाड़मेर सिटी स्थित लक्ष्मी बाजार मे वाणिज्यिक दुकान, आदर्श उण्डखा हाथीतला बाड़मेर के खसरा संख्या 582 मे फैक्ट्री की दो बीघा जमीन, नगर पालिका बाड़मेर मेंं 217 वर्गफुट प्लॉट, आदर्श उण्डखा हाथीतला बाड़मेर के खसरा संख्या 580 में फैक्ट्री की 2 बीघा जमीन, पचपदरा बाड़मेर 1000 में वर्ग मीटर की औद्योगिक भूमि, 36 बीघा पूषड़ शिव की कृषि भूमि, पन्नावास शिव बाड़मेर की 52 बीघा कृषि भूमि, बालखड़ी प्याला सिणधरी में 7 बीघा कृषि भूमि, बाड़मेर गादान की 10 बीघा परमेश्वरी देवी के हिस्से की कृषि भूमि, महाबार बाड़मेर की 18 बीघा कृषि भूमि को कब्जे में लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्य आरोपी धोरीमना रोड पर अपनी एक फैक्ट्री के अंदर केयर्न वेदांता कम्पनी की विभिन्न तेल साइटों से नागाणा जाने वाले क्रूड ऑयल से भरे टैंकर से चोरी कराता था तथा उसके बाद चोरी की क्रूड ऑयल को ऊंची कीमत में उद्योगों को बेच देता था।