बीएसपी प्रमुख मायावती ने यूपी विधान सभा चुनावी अभियान का एक तरह से एलान कर दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने दयाशंकर प्रकरण पर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सपा और भाजपा दोनों पर जमकर हमला बोलने के बाद अपनी रणनीति की घोषणा की। उन्होंने रविवार को कहा कि दयाशंकर की गिरफ्तारी के लिए अखिलेश सरकार को दिया गया वक्त खत्म हो गया है. मायावती ने कहा कि हम कल होने वाले धरना प्रदर्शन को रद्द कर रहे हैं। उसकी जगह हम अगस्त माह में भाजपा और सपा के बीच गठबंधन का लोगों के सामने खुलासा करुंगी। बीजेपी-सपा की मिलीभगत की पोल-खोल रैली होगी.अब दोनों पार्टियों की मिलीभगत के खिलाफ पर्दाफाश कार्यक्रम किया जाएगा. इसके लिए आजमगढ़ और आगरा में मैं विशाल रैलियां करुंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगरा मे 21 अगस्त को बड़ी रैली करेंगे और दूसरा 28 अगस्त को आजमगढ़ में करेंगे. उन्होने कहा कि हमारी रैलियों का एक ही विषय होगी वह होगा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय।