पार्टी प्रमुख मायावती ने जिलाध्यक्ष संजय गौतम को हटाने के साथ ही जिला इकाई को भंग कर दिया है. साथ ही रामशंकर कुरील को अध्यक्ष बनाया है. निकाय चुनाव में बसपा को बड़ा झटका लगा है. पार्टी ने घाटमपुर नगर पालिका, बिठूर और शिवराजपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा.
लेकिन इन सीटों को जीतना तो दूर पार्टी के उम्मीदवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय रही. पार्टी बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी का चयन तक नहीं कर सकी थी. नगर निगम के महापौर पद पर पार्टी ने अर्चना निषाद को प्रत्याशी बनाया. लेकिन जिला इकाई के किसी भी पदाधिकारी ने उनके लिए प्रचार नहीं किया.केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन और नामांकन के दिन भी अर्चना को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाया था. परिणाम स्वरूप उन्हें करारी हार मिली.
यही वजह है कि अब पार्टी मुखिया ने संजय गौतम को जिलाध्यक्ष पद से हटाने के साथ ही पूरी कमेटी को ही भंग कर दिया .जोनल कोआर्डिनेटर नौशाद अली ने बताया कि जिला संयोजक के पद पर तैनात रामशंकर कुरील को जिलाध्यक्ष बना दिया है. इस अवसर पर में रामशंकर ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के साथ ही बहन मायावती व दिवंगत मान्यवर कांशीराम जी की पार्टी संबंधी नीतियों को आगे बढ़ाया जाएगा.