चटगांव, अफीफ हुसैन (नाबाद 93) और मेहदी हसन (नाबाद 81) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच सातवें विकेट के लिए 174 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश ने हैरतअंगेज वापसी करते हुए अफगानिस्तान को पहले वनडे में बुधवार को सात गेंद शेष रहते चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
अफगानिस्तान की टीम 49.1 ओवर में 215 रन पर सिमट गयी और उसने बांग्लादेश के छह विकेट 11.2 ओवर तक 45 रन पर गिरा दिए। इस समय अफगानिस्तान की हार तय नजर आ रही थी। लेकिन अफीफ और मेहदी ने इसके बाद बांग्लादेश की जबरदस्त वापसी कराई। अफगानिस्तान फिर कोई और विकेट नहीं निकाल पाया और उसे सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।
अफीफ ने नाबाद 93 रनों के लिए 115 गेंदों खेली और अपनी मैच विजयी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया जबकि मेहदी हसन ने 120 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 81 रन बनाये। मेहदी हसन को अपनी पारी और 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 28 रनों की सटीक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।