Breaking News

बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को दिखाना होगा दम…

लंदन,  आईसीसी विश्वकप-2019 में निराशाजनक शुरूआत करने वाले दक्षिण अफ्रीका को रविवार को यहां बंगलादेश के खिलाफ मुकाबले में अपना दम दिखाना होगा।

दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप के पहले ही मुकाबले में 104 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने भी अपनी टीम को वापसी के लिये हर हाल में मेहनत करने की हिदायत दी है, ऐसे में बंगलादेश के खिलाफ उसके खिलाड़ी अपनी तरफ से जीत के लिये पूरी कोशिश करेंगे।

ओवल में हुये पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने अच्छी शुरूआत के बाद लय गंवा दी थी और मेज़बान इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 311 का बड़ा स्कोर बना लिया जिसके जवाब में विपक्षी टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। साफ है कि इस मुकाबले में टीम को अपनी गेंदबाजी पर काफी ध्यान देना होगा।

दक्षिण अफ्रीकी टीम मैच में भले ही जीत की दावेदार के रूप में उतरेगी लेकिन बंगलादेश के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी और खासकर मजबूत गेंदबाज़ी क्रम है। स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजर रहमान, मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन इनमें प्रमुख हैं जो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को दबाव में ला सकते हैं। बंगलादेश का यह पहला मैच है और वह टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करना चाहेगा।