बांग्लादेश सरकार ने सोशल नेटवर्किंग माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और वीडियो चैट साइट स्काप पर पाबंदी लगा दी है। सरकार को आशंका है कि विपक्ष सोशल मीडिया के जरिए प्रदर्शनकारियों को एकजुट कर सकता है। बांग्लादेश सरकार ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लगे बैन को हटा दिया था पर इसके बाद रविवार को देर रात ट्विटर और वीडियो चैट साइट स्काइप पर पाबंदी लगा दी है। नियामक संस्था का कहना है कि पिछले महीने फेसबुक, वाइबर और व्हाट्सऐप सहित दूसरे ऑनलाइन मैसेजिंग वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने के लिए जारी किए गए आदेश का ये विस्तार है.
पाबंदी के बाद फेसबुक ने कहा था कि इससे उसे काफी नुकसान हो रहा है। कंपनी के अनुरोध के बाद फेसबुक से बैन शुक्रवार को हटा लिया गया हाल ही में युद्ध अपराध में दो नेताओं को फांसी के बाद सुरक्षा कारणों से सोशल मीडिया पर पाबंदी का आदेश दिया गया था। खबरों के अनुसार सरकार को आशंका है कि विपक्ष सोशल मीडिया के जरिए प्रदर्शनकारियों को एकजुट कर सकता है। बांग्लादेश में नवंबर में विपक्ष के दो नेताओं को युद्ध अपराध के अभियोग में फांसी दी गई थी। दोनों नेताओं सलाहुद्दीन कादिर चैधरी और अली अहसान मोहम्मद मुजाहिद पर 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए स्वतंत्रता युद्ध के दौरान युद्ध अपराध का आरोप था। बांग्लादेश की कोर्ट ने इन दोनों को नरसंहार और बलात्कार का दोषी करार दिया गया था।