बाइकर्स के दल ने अजमेर डेयरी की कार्यप्रणाली की ली जानकारी

अजमेर,  श्वेत क्रांति के जनक एवं अमूल डेयरी के संस्थापक डॉण् वर्गिस कुरियन की 97 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 17 से 26 नवंबर तक उनके सम्मान में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय दुग्ध उत्सव के तहत बाइकर्स रैली आज अजमेर डेयरी पहुंची।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के जयपुर होते हुए यह रैली अजमेर पहुंची। ब्यावर रोड स्थित अजमेर डेयरी परिसर पर प्रबंध संचालक गुलाब भाटिया एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर अमूल के राजस्थान हेड अशोक माथुर भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध संचालक गुलाब भाटिया ने कहा कि डॉ. कुरियन ने देश में श्वेत क्रांति के लिए जिन सिंद्धातों को प्रतिपादित किया उसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। अमूल डेयरी के अतिथियों ने अजमेर डेयरी में स्थापित होने जा रहे नव प्लांट की प्रक्रिया व निर्माण को भी देखा। रैली यहां से उदयपुर होते हुए गुजरात पहुंचकर समाप्त होगी।

Related Articles

Back to top button