नई दिल्ली, इटावा के पास एक्सप्रेसवे हाइवे पर बाइक से जा रहे पति और पत्नी यूपी पुलिस की सतकर्ता की वजह से बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए हैं. उन लोगों के साथ उनका बेटा भी बाइक में सवार था. दरअसल इन लोगों को पता नहीं चल पाया कि बाइक पिछले हिस्से में टायर के पास आग लग गई है.
उसी समय वहीं पर तैनात यूपी पुलिस की 100 नंबर टीम पर इनकी नजर पड़ी तो नजारा देख सभी पुलिसकर्मी चौंक पड़े. पुलिसकर्मियों ने इन लोगों को आवाज भी लगाई लेकिन इन्होंने ध्यान नहीं दिया. अनहोनी की आशंका देख पुलिस की टीम ने इनका पीछा किया और करीब 4 किलोमीटर बाद इनको रुकवाने में कामयाब रहे. आनन-फानन में सभी को बाइक से नीचे उतारा गया. महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया और फिर आग बुझाई गई.
बाइक के पिछले हिस्से में टंगे बैगों में रगड़ की वजह से आग लगी है. हालांकि बाइक में आग की खबरें बहुत ही कम आती हैं. वहीं इस घटना के बाद यह जांच का विषय है कि आग कैसे लगी है. गनीमत यह रही है कि समय रहते आग को बुझा लिया गया अगर लपटें पेट्रोल टंकी तक पहुंच जातीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.