Breaking News

बाइ की कार्यकारी परिषद की बैठक रविवार को

नई दिल्ली,  भारतीय बैडमिंटन संघ की कार्यकारी परिषद की बैठक रविवार को लखनऊ में होगी जिसमें भाजपा नेता हेमंत बिस्व सरमा के अंतरिम अध्यक्ष का पद संभालने की उम्मीद है। पूर्व अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता के आकस्मिक निधन के बाद यह पद खाली हुआ है। असम बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सरमा अंतरिम अध्यक्ष बन सकते हैं।

बाइ के महासचिव अरूप नारंग ने कहा, हमने रविवार को लखनऊ में कार्यकारी परिषद की बैठक बुलाई है जिसमें अंतरिम अध्यक्ष का चयन होगा। उन्होंने कहा, अंतरिम अध्यक्ष जून 2018 तक पद पर रहेंगे। इसके बाद चुनाव होने हैं। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्षों में से कोई करेगा। असम के जालुकबाड़ी से कांग्रेस विधायक रहे सरमा अगस्त 2015 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। वह फिलहाल असम के स्वास्थ्य और शिक्षामंत्री हैं।