‘बागी 2’ का पहला पोस्टर हुआ जारी, फिर बागी बने नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ

मुंबई,  टाइगर श्राफ की बागी 2 का पहला पोस्टर जारी हो गया है और उसमें अभिनेता पहले से कहीं अधिक बलवान एवं बागी अवतार में नजर आ रहे हैं। वर्ष 2016 में आई फिल्म के सीक्वल में 27 वर्षीय अभिनेता एक बार फिर रोनी का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म 27 अप्रैल 2018 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

टाइगर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए लिखा, एक बार फिर३बागी 2′..। पोस्टर में टाइगर को पीछे से दिखाया गया है जिसमें उन्होंने एक कमांडो जैसी पैंट पहनी है और हाथ में बंदूक लिए हैं। वहीं पोस्टर में युद्ध के बाद मैदान पर एक हेलीकॉप्टर उतरता दिख रहा है। पोस्टर लिखा है बागी 2ः रिबेल फॉर लव। बागी 2 का निर्देशन सब्बीर खान की जगह कोरियोग्राफर एवं फिल्मकार अहमद खान करेंगे। फिल्म निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि बागी में टाइगर श्राफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं।

Related Articles

Back to top button