मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बागी 3 में वर्ल्डक्लास का होगा एक्शन होगा। टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म बागी फ्रेंचाइजी के तीसरे संस्करण ‘बागी 3’ में काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बागी और बागी 2 फिल्म की अपेक्षा बागी 3 में ज्यादा एक्शन होगा। बागी 3 के स्टंट खुद टाइगर श्रॉफ कोरियोग्राफ कर रहे हैं।
टाइगर श्राफ ने बताया, “वास्तव में ऐसा नहीं है कि फिल्म के एक्शन सीन को मैं कंट्रोल कर रहा हूं। मैं बागी 3 में स्टंट को लेकर सिर्फ कुछ रिफ्रेंस प्रोवाइड कर रहा हूं।फ्रेंचाइजी के हर पार्ट में एक्शन को पहले से ज्यादा बेहतर होने की जरूरत है। इंडिया की ऑडियंस एवेंजर्स और मिशन इंपॉसिबल जैसी फिल्मों में बेस्ट एक्शन और स्टंट देख चुकी है। हम फ्लिप के साथ एक्शन दिखाकर उनके थ्रिल देखने की भूख को नहीं मिटा सकते हैं।”
टाइगर ने कहा कि फिल्म की पूरी टीम बागी 3 वर्ल्ड क्लास एक्शन देने के लिए काम कर रही है। मैं स्टंट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता हूं लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ होगा जो ऑडियंस ने पहले कभी नहीं देखा होगा।