चंद्रपुर, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित तदोबा अधारी बाघ अभयारण्य में दो साल की एक बाघिन सोमवार को मृत पाई गई । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
तदोबा अधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आशंका जाहिर की कि जंगली भैंसे के साथ लड़ाई में बाघिन की मौत हुई है । अधिकारी ने बताया कि बाघिन अपनी मां एवं लोकप्रिय बाघिन ‘माया’ से दो अक्टूबर को अलग हो गयी थी। ऐसा लगता है कि अभयारण्य के मुख्य क्षेत्र में अपना इलाका बनाने की प्रक्रिया में उसे चोटें आईं।
उन्होंने बताया ‘‘ ऐसी आशंका है कि बाघिन का जंगली भैंसे के साथ संघर्ष हुआ होगा जिसमें उसे चोट लग गई ।’’ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद से ही वन कर्मी बाघिन की तलाश कर रहे थे जो उन्हें तदोबा में सोमवार को मृत मिली। उन्होंने बताया कि शव परीक्षण में रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर का पता चला है ।