Breaking News

बाघ के हमले में व्यक्ति जख्मी

यवतमाल, महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के एक जंगल में बाघ के हमले में 35 साल का एक मजदूर जख्मी हो गया। मंडलीय वन अधिकारी (डीएफओ) के एम अभर्णा ने बताया कि यह घटना ज़ारी वन क्षेत्र में हुई। उस वक्त पीड़ित वहां सड़क की सफाई कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि मजदूर ने एक गड्ढे पर पत्थर मारा था जिसमें बाघ आराम कर रहा था। पत्थर लगने के बाद बाघ फौरन गड्ढे से बाहर निकल आया और व्यक्ति पर हमला कर दिया। डीएफओ ने बताया कि उसने शोर मचाया तो क्षेत्र में काम कर रहे अन्य मजदूर तेजी से दौड़कर मौके पर आए और उसे बचाया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पसली टूट गई है और उसकी पीठ जख्मी हो गई है। उसे यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।