नयी दिल्ली, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरूवार को कहा कि समाज को बाघ संरक्षण की प्रतिबद्धता व्यक्त करनी चाहिए क्योंकि यह प्राकृतिक व्यवस्था का अभिन्न अंग है।
श्री नायडू ने विश्व बाघ संरक्षण दिवस के अवसर यहां जारी एक संदेश में कहा कि बाघों के प्राकृतिक आवास का बचाव आवश्यक है। इससे कई प्रजातियों का संरक्षण होता है।
उन्होंने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर आइए इस शानदार पशु के संरक्षण के बारे में जागृति पैदा करें। बाघ हमारे प्राकृतिक परिवेश का अभिन्न अंग है। यह संतोष का विषय है कि हाल के वर्षों में देश में बाघों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, लोगों में भी बाघों के प्रति जिज्ञासा और जागृति बढ़ी है।”