बाजार पर दिखेगा वीजा शुल्क का दबाव

मुंबई,  घरेलू शेयर बाजारों में तीन सप्ताह की तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में एच-1बी वीजा शुल्क में बेतहाशा वृद्धि का असर दिखाई देगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एच-1बी वीजा शुल्क में कई गुना वृद्धि कर इसे एक लाख डॉलर कर दिया है। इसके अलावा निवेशकों की नजर भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में हुई प्रगति पर होगी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इसी सिलसिले में सोमवार को अमेरिका जा रहे हैं। आने वाले सप्ताह में आईटी कंपनियों पर वीजा शुल्क का दबाव रह सकता है।

गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 721.53 अंक (0.88 प्रतिशत) की बढ़त में 82,626.23 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 213.05 अंक यानी 0.85 अंक की साप्ताहिक तेजी में सप्ताहांत पर 25,327.05 अंक पर बंद हुआ।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास जताया। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक में 1.24 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 में 2.86 प्रतिशत की तेजी रही।

सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयरों में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गयी। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर सप्ताह के दौरान 4.73 प्रतिशत और इटरनल का 4.70 प्रतिशत चढ़ गया। मारुति सुजुकी में 3.56 फीसदी, भारती एयरटेल में 3.06 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.95 फीसदी और एक्सिस बैंक में 2.77 फीसदी की तेजी रही। एलएंडटी का शेयर 2.69 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स का 2.52 प्रतिशत, सनफार्मा का 2.46, बीईएल का 2.42 और एनटीपीसी का 2.11 प्रतिशत मजबूत हुआ। टेक महिंद्रा का शेयर 1.86 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट का 1.19 प्रतिशत, टीसीएस का 1.14 और टाटा स्टील का एक प्रतिशत की बढ़त में रहा। इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी हरे निशान में रहे।

नुकसान उठाने वालों में टाइटन का शेयर सबसे अधिक 2.92 फीसदी लुढ़का। एशियन पेंट्स में 2.34 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.07, बजाज फाइनेंस में 1.02 फीसदी और टाटा मोटर्स में 0.97 फीसदी की गिरावट रही। ट्रेंट का शेयर 0.96 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनीलिवर और आईटीसी दोनों का 0.83 फीसदी, बजाज फिनसर्व का 0.71 फीसदी और पावर ग्रिड का 0.40 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट में रहा।

Related Articles

Back to top button