गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में हुई भारी बारिश से नदियां उफान पर है जिसका समाधान निकालने को लोक निर्माण विभाग,गोरखपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की समन्वित टीम बनाई गई है ।
श्री योगी ने आज यहां अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद कहा कि समय से बचाव के उपाय होने से नगरीय क्षेत्र बाढ़ से बच गए ,लेकिन नदियों का जलस्तर बढ़ने के चलते रेगुलेटर बंद करने पड़े। इसके दुष्परिणाम से शहर के कुछ इलाकों में भीषण जलजमाव की समस्या हो गई।
उन्होंने बताया कि शहर में जलजमाव की समस्या का समाधान निकालने को लोक निर्माण विभागए गोरखपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की समन्वित टीम बनाई गई है और इस टीम को तत्काल जलजमाव के अस्थायी और स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समाधान नए मोहल्लों समेत पूरे शहर के लिए होगा। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर सड़क तो बनाई जाती है लेकिन नाली का काम अधूरा छोड़ दिया जाता है। यदि हम समय रहते सड़क के साथ ही नाली बनाने पर भी ध्यान देंगे तो जलनिकासी की समस्या नहीं आएगी। जनप्रतिनिधियों के साथ ही नागरिकों को भी इसे लेकर सजग रहना होगा।