फिरोजाबाद, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रामगोपाल यादव रॉयल गार्डन में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. वहा पर उन्होनें बातों-बातों में एक बड़ा बयान दिया.
रामगोपाल यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होनें कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं है. अपराध चरम पर है. समाजवादी पार्टी के जिला स्तरीय नेता भाजपा के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से कम नहीं हैं. सपा को जिला स्तरीय नेताओं पर भरोसा है. आगरा में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की शिकायत पर कहा सुधार की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम है. विकास के नाम पर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन साल में कुछ नहीं किया है.
निकाय चुनाव में भाजपा को जनता अहसास करा देगी. इस अवसर पर अब्दुल वाहिद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव छोटू, जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, एमएलसी असीम यादव, विजय आर्या, डॉ. दिलीप यादव, डॉ. अजब सिंह यादव, युवा नेता सुमित यादव, भोला, हरेंद्र यादव, अनिल यादव, पूर्व चेयरमैन रामप्रकाश यादव नेहरू, मंगल यादव मौजूद रहे.