बादल सरकार मेरे काम से घबरा गई है- नरेश यादव, विधायक आप

naresh yadav mla aapनई दिल्ली, पंजाब में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव का कहना है कि मैं पजाब में  आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी का काम कर रहा हूं इसलिए बादल सरकार घबरा गई है। पंजाब में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को पंजाब पुलिस ने दिल्ली के वसंत कुंज से गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस की टीम सुबह ही आप विधायक को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव खुद पार्टी के वसंत कुंज ऑफिस में सरेंडर करने पहुंचे थे।

नरेश यादव ने कहा कि एसएसपी साहब को कहकर आया था। इस बार भी फोन कर देते तो मैं खुद आ जाता. हम बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति वाले नहीं है. मुझे न्याय प्रणाली में पूरा विश्वास है। जांच में जो पूछा जाएगा उसके लिए मैं तैयार हूं। उन्होने कहा कि मालेरकोटला में जब मेरा नाम आया तो मैं जांच के लिए वहां गया। हम डीजीपी से मिले और बताया कि इस मामले में दूर-दूर तक मेरा कोई लेना-देना नहीं है। कुरान की बेअदबी को लेकर मैंने कोई शब्द नहीं कहा है। हमारे महरौली में भी सभी धर्म के लोग साथ में रहते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button