छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में मुस्लिम समुदाय ने बुधवार को छह दिसंबर 1992 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के विरोध में ”काला दिवस” मनाया।
यहां चंपा चौक पर रजा अकादमी की ओर से हाफिज आरिफ नूरी द्वारा उपस्थित लोगों की बांह पर काली पट्टी बांधकर सामूहिक अजान दी गई। चंपा चौक पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
इस मौके पर श्री नूरी ने कहा कि देश में शांति कायम रखने के लिए रजा अकादमी की ओर से मुस्लिम समुदाय को न्याय दिलाने और आने वाली पीढ़ी को बाबरी मस्जिद का इतिहास याद दिलाने के लिए हर साल सड़कों पर अजान देने की यह परंपरा जारी है।