मुंबई, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने मांग की है कि बाबासाहेब अंबेडकर को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंबेडकर यह पुरस्कार पाने के वास्तविक अधिकारी हैं। उन्हें डॉ मार्टिन लूथर किंग और नेलसन मंडेला की तरह नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गरीबों और शोषितों के कल्याण के लिए असाधारण कार्य करने वाले बाबासाहेब को यह पुरस्कार दिलवाना आज से मेरा मिशन होगा। उनकी पार्टी लोकजन शक्ति के कार्यकर्ता इस उद्देश्य के लिए अभियान चलाएंगे और इसमें शामिल होने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करेंगे। पासवान यहां दलित इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री(डीआइसीसीआइ) के सम्मेलन में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट घरानों को दलितों में उद्यमिता बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए। एक दलित को उद्योग के लिए प्रोत्साहित करने का अर्थ है दस अन्य दलितों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना। उन्होंने निजी क्षेत्र में पिछड़ों को आरक्षण देने की मांग दोहराई।