बाबा नीव करोरी के जन्मदिवस पर भव्य आयोजन

फिरोजाबाद, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिद्ध पूज्य बाबा नीव करोरी महाराज के 125वें जन्म दिवस के अवसर पर उनकी जन्मस्थली पर कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
बाबा नीव करोरी महाराज की 125वें जन्मदिवस के उपलक्ष में जन्म स्थली गांव अकबरपुर मैं भव्य दिव्य दस दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ संस्कृति विभाग की ओर से विशिष्ट कलाकारों द्वारा संगीत भजन आदि कार्यक्रम भी शामिल हैं।
बाबा का जन्मदिवस 28 नवंबर को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर बाबा के जीवन परिचय से संबंधित काफी टेविल बुक का भी कभी लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट लोगों के पहुंचने की संभावना है । इसके साथ ही बाबा नीव करोरी मंदिर दिल्ली से भक्तजनों की एक पदयात्रा जन्मोत्सव के अवसर पर उनकी जन्मस्थली पर पहुंचने का भी कार्यक्रम है।सं , जांगिड़





