बाबा रामदेव कर रहे टीवी के रिएलिटी शो में आने की तैयारी

ramdevनई दिल्ली, योग गुरु बाबा रामदेव जल्द ही टीवी सिरियल्स में आने की तैयारी कर रहे है। जी हां! बाबा रामदेव म्यूजिक रियलिटी शो द वाइस ऑफ इंडिया किड्स में नजर आने वाले है। बाबा रामदेव का शो में आने का मकसद प्रतिभाशाली बच्चों को डिप्रेशन से बचाना है। शो में बाबा बच्चों को तनाव से बचने के टिप्स देते नजर आएंगे। बाबा रामदेव ने इस एपिसोड की शूटिंग के बाद बताया, वह द वाइस ऑफ इंडिया किड्स में आकर बेहद खुश हैं। वह बच्चों को हर सुबह योग करने की सलाह देना चाहेंगे। इससे उनकी प्रतिभा में इजाफा होगा। वहीं इस शो के जज शान ने बाबा रामदेव के लिए कहा कि वह योग के लिए जाने जाते हैं और मैं अक्सर उनके बताए आसनों को करता हूं। मुझे खुशी है कि उन्होंने प्रतियोगी बच्चों को तनाव दूर करने और आवाज को बेहतर करने के योग के टिप्स दिए। इस शो में दो अन्य जज नीति मोहन और शेखर रवजियानी हैं।

Related Articles

Back to top button