लखनऊ, योग गुरु बाबा रामदेव लखनऊवासियों को योग सिखायेंगे। इसके लिए आगामी 29 मार्च से गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण मौजूद रहेंगे। समिति के जिला प्रभारी डॉ. चन्द्रमोहन सक्सेना ने बताया कि योग महोत्सव की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। महोत्सव में योग गुरु अपनी-अपनी योगकलाओं का आदान-प्रदान करेंगे। इसके साथ की लोगों को योग के आसन बताये बतायेंगे। उन्होंने बताया कि योग महोत्सव की श्रृंखला में 23 मार्च को मैनपुरी जिले में अमन इंटरनेशनल स्कूल में सुबह सात बजे से जनपदीय योग आसन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता 4 वर्गों में 12 से 19 वर्ष, 20 से 29 वर्ष, 30 से 49 एवं 50 से ऊपर के आयु के प्रतियोगियों के मध्य सम्पन्न होगी। इस प्रतियोगिता के चयनित प्रतियोगी 25 मार्च को मण्डलीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और वहां से विजयी प्रतियोगी लखनऊ में आयोजित योग महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।