बाबा राम देव ने माघ मेले में आकर किया गंगा स्नान

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के माघ मेला पहुंचे योग गुरु स्वामी राम देव ने सबसे पहले संगम मे स्नान किया और उसके बाद बड़े हनुमान मंदिर मे जाकर दर्शन किया इस मौके ऒर उन्होंने स्नान का महत्व बताया।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष माघ मेला लगता है। और हम भी हर वर्ष प्रयागराज आकर माँ गंगा का स्नान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं अभी महाकुंभ में भी मैने कई दिन गुजारे था आकर मन को शांति मिलती है। साधु संतों के बीच उनके विचारों को सुनता हूँ साथ ही साथ लोगो को योग के बारे में जानकारी देता हूँ, उन्होंने कहा योग करने से व्यक्ति निरोग होता है वही माघ मेले में चल रहे शांकराचार्य के मुद्दे के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा बात हो गई है सब ठीक हो जायेगा।
बाबा राम देव हनुमान मंदिर के बाद से कई साधु संतों से भी मुलाकात करेंगे संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में भी जायेगे और उनसे भी मुलाकात करेंगे





