नई दिल्ली, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को आज 15 साल पुराने साध्वी रेप केस में सजा सुनाई गई . डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा पर फैसला आ गया है. सी.बी.आई. कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने साध्वियों से रेप केस मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम को गुनहगार मानते हुए 10 साल की सजा सुनाई है. रोहतक जेल में लगी अस्थायी कोर्ट में जज जगदीप सिंह ने राम रहीम की सजा पर अपना फैसला सुनाया.
धारा 144 के बाद भी रोहतक में डेरा समर्थक इकट्ठे हो गए, जिसमें पुलिस ने सख्ती के साथ 100 लोगों को हिरासत मेें लिया है. ये जानकारी रोहतक आई.जी. ने दी है. हालांकि पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि कुसी भी उपद्रवी को देखते ही गोली मार दी जाए लेकिन फिर भी डेरा समर्थक रोहतक में इकट्ठा होने से बाज नहीं आ रहे.
हरियाणा व पंजाब में टैलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी किए गए हैं कि 29 अगस्त तक मोबाइल इंटरनैट, सभी एस.एम.एस. और डोंगल सेवाएं बंद रखें.