Breaking News

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर सपा ने दिया ज्ञापन

इटावा,  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार को यहां प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया।

जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि अमित शाह ने बाबा साहब पर अमर्यादित टिप्पणी की। इसकी उनकी पार्टी निंदा करती है। जिन बाबा साहब ने दबे कुचले लोगों को संविधान की ताकत दी, उनके विरुद्ध ऐसी भाषा शैली इस्तेमाल करना उचित नहीं है।

सपा नेता सर्वेश शाक्य ने बताया है कि गृहमंत्री देश की संसद में बैठकर इस तरीके की भाषा का इस्तेमाल बाबा साहब के लिए कर रहे हैं वह समाजवादियों को कतई स्वीकार नहीं है। हमारी मांग है कि गृहमंत्री को बर्खास्त किया जाए।