बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने किया बड़ा खुलासा….

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज डॉ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी के प्रदेश र्कायालय पर अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.इस मौके पर उन्होनें एक बड़ा खुलासा किया.

गुजरात में भी मायावती बीजेपी से छिनेगी सीट,जानिए रणनीति

मायावती ने भाजपा को दी ये खुली चुनौती, कहा- अगर ईमानदार है तो चुनौती स्वीकार करे ?

 बसपा ने एक और नगर निगम पर किया कब्जा , दूसरी मेयर महिला हुयी

 मायावती ने कहा कि अगर पूना पैक्ट के लिए आमरण अंशन आदि के माध्यम से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को हर प्रकार से मजबूर न किया गया होता तो आज लोकसभा, विधानसभा, मेयर और अन्य आरक्षित सीटों पर विरोधी पार्टियों में बंधुआ मजदूर बने नेताओं की बजाए दलित और पिछड़ा वर्ग के अम्बेडकर अनुयायी चुनाव जीतते.

निकाय चुनाव परिणामों को लेकर, मुलायम सिंह यादव ने दिया बड़ा बयान

निकाय चुनाव परिणामों मे भाजपा की बाजीगरी पर, प्रो ० रामगोपाल यादव का पोल खोल

 बसपा ने आज प्रदेश के सभी 18 मंडलों में संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, अम्बेडकर स्मारक आदि पर माल्यार्पण किया. मायावती ने कहा कि इतने महान व्यक्तित्व को विरोधी पार्टियों की सरकारों द्वारा उपेक्षा ही की गई.

समाजवादी पार्टी 7 दिसम्बर को, सभी जिलों मे डीएम आफिस पर देगी धरना, जानिये क्यों?

बीजेपी  के हाथ से निकल सकता है गुजरात- एबीपी न्यूज-सीएसडीएस का ऑपिनियन पोल

 पंकज यादव का सपना साकार, अब अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलेंगे

 यूपी की योगी सरकार पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि बहुमत की सरकार होने के बाद भी यूपी में अपराध और कानून व्यवस्था में लापरवाही दिख रही है. जनता में आक्रोश है, जिसका परिणाम सामने आने लगा है. यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री, मंत्री अपने-अपने इलाके में भी चुनाव हार गए. मेयर चुनाव में ईवीएम धांधली से पार्टी अपनी लाज बचा सकी. मायावती ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में अगर ईवीएम में धांधली नहीं की गई तो बीजेपी को यहां करारी हार का सामना करना पड़ सकता है.

अखिलेश यादव बीजेपी के विकास की गुजरात मे खोल रहें हैं पोल

जो भाजपा को वोट देगा, वह असली पटेल का बेटा नहीं- हार्दिक पटेल 

लालू यादव ने दिया बंद लिफाफा, राजनैतिक गलियारे मे मची हलचल ?

 

Related Articles

Back to top button