Breaking News

बायर्न के स्टार गोलकीपर नुएर चोटिल, 8 सप्ताह के लिए बाहर

मेड्रिड, शीर्ष जर्मन फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के स्टार गोलकीपर मैनुएल नुएर चोटिल होने के कारण आठ सप्ताह के लिए फुटबाल के मैदान से बाहर हो गए हैं। जर्मन क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्ल हेंज रुमेनिगे ने यह जानकारी दी। चैम्पियंस लीग में क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में हुए मुकाबले में नुएर को बाएं पैर में चोट लगी थी।

यह मैच मेड्रिड में मंगलवार रात को रियल मेड्रिड के खिलाफ खेला गया। इस मैच में रियल ने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत बायर्न को 3-2 से मात देकर चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रोनाल्डो के तीसरे गोल दागने के दौरान नुएर को चोट लगी।

बायर्न के सीईओ ने जर्मन समाचार पत्र  को दिए एक बयान में कहा, नुएर अगले आठ सप्ताह तक किसी भी मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस मैच में कई और विवाद भी खड़े हुए। दूसरे दौर में बायर्न के खिलाड़ी आर्तुरो विडाल को लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया गया था। नुएर ने कहा, तीसरे गोल के दौरान उन्हें चोट लगी, जो ऑफ साइड से दागा गया था। मैं बहुत गुस्से में था। हमसे अवसर छीना गया था।